Monday, 24 February 2014

स्पाइसजेट ने बेस फेयर में की 75% की कटौती

स्पाइसजेट ने बेस फेयर में की 75% की कटौती

फ्लाइट फेयर वॉर को और तेज करते हुए कलानिधि मारन के लो कॉस्ट कैरियर स्पाइसजेट ने एक बार फिर बेस फेयर में 75 पर्सेंट की कटौती करने का ऐलान किया है। पिछले एक महीने में यह तीसरा मौका है जब स्पाइस जेट ने किराए में कटौती की है। गर्मी के मौसम में बेहतर बुकिंग हासिल करने के टारगेट से विमानन कंपनी ने यह फैसला किया है। 

स्पाइसजेट ने कहा कि यह पेशकश बुधवार की आधी रात तक खुली रहेगी। विमानन कंपनी ने कहा कि इस बिक्री पेशकश के तहत एक अप्रैल से 30 जून 2014 के बीच यात्रा के लिए किराया 75 प्रतिशत तक कम कर दिया गया है। इसके अलावा फ्यूल सरचार्ज में भी कटौती होगी। गर्मी के सीजन में फ्लाइट फेयर में कटौती की होड़ लग जाती है। स्पाइजेट के किराए में कटौती इसी होड़ का हिस्सा माना जा रहा है।


For Booking you can call our customer care executive on 
Call Us @ +91-7666474449 , 022 22927763

1 comment: